नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, चालू रबी (सर्दियों) मौसम में गेहूं की बुवाई का रकबा 2.15 प्रतिशत बढ़कर 319.74 लाख हेक्टेयर हो गया है, जबकि तिलहन का रकबा 5.14 प्रतिशत घटकर 96.15 लाख हेक्टेयर रह गया है।
गेहूं, सर्दियों की मुख्य फसल है, जिसे आमतौर पर नवंबर से बोया जाता है और मार्च और अप्रैल के बीच काटा जाता है।
सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस रबी सत्र में 30 दिसंबर तक दलहन का रकबा 136.13 लाख हेक्टेयर पर लगभग अपरिवर्तित रहा, जिसमें चना 93.98 लाख हेक्टेयर में और मसूर 17.43 लाख हेक्टेयर में बोया गया है।
मोटे अनाज की बुवाई 47.77 लाख हेक्टेयर से थोड़ी बढ़कर 48.55 लाख हेक्टेयर हो गई है।
हालांकि, तिलहन की बुवाई पिछले वर्ष के 101.37 लाख हेक्टेयर की तुलना में घटकर 96.15 लाख हेक्टेयर रह गयी है। रैपसीड-सरसों तिलहन खेती का रकबा 93.73 लाख हेक्टेयर से घटकर 88.50 लाख हेक्टेयर रह गया, जबकि मूंगफली तिलहन खेती का रकबा पिछले वर्ष के स्तर 3.32 लाख हेक्टेयर पर ही स्थिर बना रहा।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय