WhatsApp Big Update: क्या आपके भी स्मार्टफोन में नहीं चल रहा व्हाट्सऐप..? जान लें ये बात, वरना पछताते रह जाएंगे आप

WhatsApp Big Update: क्या आपके भी स्मार्टफोन में नहीं चल रहा व्हाट्सऐप..? जान लें ये बात, वरना पछताते रह जाएंगे आप

  •  
  • Publish Date - January 2, 2025 / 12:20 PM IST,
    Updated On - January 2, 2025 / 12:20 PM IST

WhatsApp Big Update: नए साल 2025 का आगाज हो गया है। नए साल के साथ देश और दुनिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेगा। ऐसे में बात करे लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप की तो कई पुराने स्मार्टफोन्स के लिए ऐप सपोर्ट खत्म किया जा रहा है। इसका मतलब जिन यूजर्स के पास ये पुराने स्मार्टफोन हैं, उन्हें अब WhatsApp यूज करने के लिए नया फोन खरीदना होगा। बता दें कि, मेसेजिंग ऐप के दुनियाभर में करीब दो अरब यूजर्स हैं और भारत में इसका बड़ा यूजरबेस है।

Read More: Yearly Recharge Plan 2025: सालभर नहीं पड़ेगी रिचार्ज कराने से जरूरत, Jio, Airtel और Vi मात्र इतने रुपए में दे रहा बेस्ट प्लान 

इस वजह से खत्म किया वॉट्सऐप सपोर्ट 

1 जनवरी, 2025 से शुरू करते हुए 20 से ज्यादा एंड्रॉयड फोन्स के लिए वॉट्सऐप सपोर्ट खत्म किया जा रहा है। न्यूज पब्लिकेशन HDblog की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप की पैरेंट कंपनी Meta ने कई पुराने डिवाइसेज के लिए ऐप सपोर्ट खत्म करने का फैसला इसलिए किया है, ताकि अन्य यूजर्स को बेहतर सिक्योरिटी और फंक्शनैलिटी का फायदा दिया जा सके। आपको बता दें कि जिन फोन्स के लिए सपोर्ट खत्म किया गया है, उन्हें लॉन्च हुए एक दशक से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। ऐसे में डिवाइसेज को लंबे वक्त से अपडेट्स नहीं मिले हैं।

Read More: MP Shikshak Bharti Latest News: शिक्षक बनने का शानदार मौका, इन अभ्यर्थियों को मिलेगा 50% आरक्षण, इस दिन से शुरू होगा आवेदन 

इन फोन्स में नहीं चलेगा व्हाट्सऐप

Samsung के  Galaxy S3, Galaxy Note 2, Galaxy Ace 3 और Galaxy S4 Mini में वॉट्सऐप सपोर्ट खत्म कर दिया है। वहीं, Motorola के Moto G (1st Gen), Motorola Razr HD और Moto E 2014 वॉट्सऐप सपोर्ट खत्म किया गया है। साथ ही HTC के One X, One X+, Desire 500 Desire 601 में भी अब वॉट्सऐप नहीं चलेगा। इसके अलावा LG के Optimus G Nexus 4, G2 Mini और L90 में भी वॉट्सऐप सपोर्ट खत्म कर दिया है। Sony के Xperia Z, Xperia SP, Xperia T, Xperia V में भी अब वॉट्सऐप नहीं चलेगा। बता दें, प्रभावित यूजर्स के पास डिवाइस अपग्रेड करना एक मात्र विकल्प है और उन्हें नया फोन खरीदना होगा।

Read More: 3rd January Friday OTT Release: इस हफ्ते घर बैठे मिलेगा एंटरटेनमेंट का बंपर डोज.. सिनेमाघरों और ओटीटी पर रिलीज होगी 7 नई फिल्में और शो 

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

कौन-कौन से स्मार्टफोन्स पर WhatsApp का सपोर्ट खत्म हुआ है?

WhatsApp ने उन स्मार्टफोन्स पर सपोर्ट खत्म कर दिया है जो पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। इनमें Android 4.1 या उससे कम और iOS 12 या उससे पुराने डिवाइस शामिल हैं।

WhatsApp का सपोर्ट खत्म होने का कारण क्या है?

यह निर्णय ऐप की सुरक्षा और नई फंक्शनैलिटी को बेहतर बनाने के लिए लिया गया है। पुराने डिवाइस अक्सर नई तकनीकों का समर्थन नहीं करते।

क्या मैं अपने पुराने फोन पर WhatsApp फिर से इस्तेमाल कर सकता हूं?

नहीं, पुराने डिवाइस पर WhatsApp का उपयोग संभव नहीं होगा। लेकिन आप नया स्मार्टफोन खरीदकर या अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को अपग्रेड करके इसे फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे पता करें कि मेरा फोन प्रभावित हुआ है या नहीं?

आप WhatsApp की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप में जाकर यह जांच सकते हैं कि आपका डिवाइस सपोर्टेड डिवाइस की सूची में है या नहीं।

अगर मेरा फोन सपोर्टेड नहीं है तो मेरा डेटा क्या होगा?

आप अपना डेटा बैकअप ले सकते हैं और इसे नए डिवाइस पर रिस्टोर कर सकते हैं। बैकअप के लिए Google Drive या iCloud का उपयोग करें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp