WhatsApp Update: Now 'Do Not Disturb' mode has also come in WhatsApp, know how it will work
नईदिल्ली। WhatsApp server down देशभर में मंगलवार को वाट्सएप का सर्वर डाउन हो गया है। दोपहर करीब 12.50 बजे सर्वर डाउन होने से यूजर्स को मैसेज भेजने में परेशानी हो रही है। सर्वर डाउन हुए 30 मिनट से ज्यादा का समय हो चुका है। लोग WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार भारत में गई लोग इसकों एक्सेस नहीं कर पा रहे है। लोगों को मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी हो रही है। WhatsApp डाउन होने की शिकायत लोग ट्विटर पर भी कर रहे हैं।WhatsApp पर किसी मैसेज को सेंड करने पर एरर आ रहा है। इससे करोड़ों लोग प्रभावित हुए हैं। इसको लेकर ट्विटर पर मीम्स भी वायरल होने लगे हैं। WhatsApp के डाउन होने को लेकर Downdetector ने भी रिपोर्ट किया है।