WhatsApp Low Light Mode: व्हाट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप्लिकेशन है। बिलियन्स की संख्या में लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई नए फीचर्स को पेश करता रहता है। इसी बीच अब वॉट्सऐप में एक ऐसा काम का फीचर आ गया है है जो वीडियो कॉलिंग के दौरान क्वालिटी को बढ़ाने में मदद कर सकता है। इस WhatsApp Feature का नाम है Low Light Mode।
कैसे काम करेंगा WhatsApp Low Light Mode
अक्सर जब हम किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रहे होते हैं तो हमारे आसपास लाइट डिम होने की वजह से बढ़िया क्वालिटी नहीं मिल पाती है। ऐसे में व्हॉट्सऐप का लो लाइट मोड कलैरिटी को बढ़ाने का काम करता है। वीडियो कॉलिंग के दौरान यूजर्स को फिल्टर्स और बैकग्राउंड ऑप्शन्स की भी सुविधा मिलती है, जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने में मदद करते हैं। लो लाइट मोड (WhatsApp Low Light Mode) को ऑन करने के बाद आप कम लाइट में भी अपने दोस्तों और फैमिली के साथ क्लियरली कनेक्ट कर पाएंगे।
WhatsApp Low Light Mode की सेटिंग कैसे करें
ध्यान दें कि ये फीचर फिलहाल विंडोज ऐप पर सपोर्ट नहीं करता है। साथ ही ये बात भी ध्ऐयान रहे कि आपने इस फीचर को एक बार ऐनेबल कर दिया तो ये फीचर सभी कॉल्स के लिए काम करेगा, आपको हर बार वीडियो कॉलिंग के दौरान इस फीचर को ऑन करना होगा।
सेबी ने शोध के लिए एक समान डेटा साझाकरण नीति…
5 hours ago