WhatsApp Low Light Mode

WhatsApp Latest Feature: अब व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल में मिलेगी जबरदस्त क्वालिटी, आ गया कमाल का फीचर, जानें कैसे करेगा काम

WhatsApp Latest Feature: अब व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल में मिलेगी जबरदस्त क्वालिटी, आ गया कमाल का फीचर WhatsApp Low Light Mode

Edited By :  
Modified Date: November 5, 2024 / 04:58 PM IST
,
Published Date: November 5, 2024 4:58 pm IST

WhatsApp Low Light Mode: व्हाट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप्लिकेशन है। बिलियन्स की संख्या में लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई नए फीचर्स को पेश करता रहता है। इसी बीच अब वॉट्सऐप में एक ऐसा काम का फीचर आ गया है है जो वीडियो कॉलिंग के दौरान क्वालिटी को बढ़ाने में मदद कर सकता है। इस WhatsApp Feature का नाम है Low Light Mode।

Read More: Flight Wi-Fi Service: हवाई यात्रियों के लिए जरूरी खबर.. उड़ान के दौरान केवल इन शर्तों पर ही मिलेगी वाई-फाई से इंटरनेट सेवा

कैसे काम करेंगा WhatsApp Low Light Mode

अक्सर जब हम किसी से  वीडियो कॉल पर बात कर रहे होते हैं तो हमारे आसपास लाइट डिम होने की वजह से बढ़िया क्वालिटी नहीं मिल पाती है। ऐसे में व्हॉट्सऐप का लो लाइट मोड कलैरिटी को बढ़ाने का काम करता है। वीडियो कॉलिंग के दौरान यूजर्स को फिल्टर्स और बैकग्राउंड ऑप्शन्स की भी सुविधा मिलती है, जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने में मदद करते हैं। लो लाइट मोड (WhatsApp Low Light Mode) को ऑन करने के बाद आप कम लाइट में भी अपने दोस्तों और फैमिली के साथ क्लियरली कनेक्ट कर पाएंगे।

WhatsApp Low Light Mode की सेटिंग कैसे करें

  • WhatsApp Low Light Mode फीचर को ऑन करने के लिए सबसे पहले व्हॉट्सऐप को ओपन करें।
  • अब वीडियो कॉलिंग शुरू करें, कॉलिंग के दौरान आप लोगों को स्क्रीन पर राइट साइड में बल्ब आइकन नजर आएगा।
  • इस बटन पर टैप करते ही ये फीचर काम करना शुरू कर देगा।
  • व्हॉट्सऐप का लो लाइट मोड फीचर एंड्रॉयड और एपल आईफोन दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

Read More: Realme GT7 Pro Launch Date in India: SD 8 Elite प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने जा रहा रियलमी का पहला स्मार्टफोन, होश उड़ा देंगे फीचर्स

ध्यान दें कि ये फीचर फिलहाल विंडोज ऐप पर सपोर्ट नहीं करता है। साथ ही ये बात भी ध्ऐयान रहे कि आपने इस फीचर को एक बार ऐनेबल कर दिया तो ये फीचर सभी कॉल्स के लिए काम करेगा, आपको हर बार वीडियो कॉलिंग के दौरान इस फीचर को ऑन करना होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो