प. बंगाल की दुर्गा पूजा अर्थव्यवस्था में 20-30 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान

प. बंगाल की दुर्गा पूजा अर्थव्यवस्था में 20-30 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान

  •  
  • Publish Date - October 10, 2024 / 08:26 PM IST,
    Updated On - October 10, 2024 / 08:26 PM IST

(बिशास्वर मालाकार)

कोलकाता, 10 अक्टूबर (भाषा) जीवंत दुर्गा पूजा उत्सवों के लिए प्रसिद्ध राज्य पश्चिम बंगाल में इस वर्ष के पूजा समारोह पर आरजी कर अस्पताल में कथित बलात्कार और हत्या जैसी घटना की स्पष्ट छाया मंडराती दिख रही है।

राज्य की अर्थव्यवस्था के आधार और सामुदायिक भावना के प्रतीक इस त्योहार के द्वारा पिछले साल की तुलना में आर्थिक प्रभाव के स्तर पर 20-30 प्रतिशत की भारी गिरावट का का अनुमान है।

यह मंदी काफी हद तक आर जी कर अस्पताल बलात्कार-हत्या की घटना के कारण है, जिसने पूरे राज्य पर एक शोक छाया डाल दी है, जिससे इस उत्सव के साथ होने वाले आम हर्षोल्लास का माहौल फीका पड़ गया है।

यह त्योहार एक प्रमुख आर्थिक चालक है, जो राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में कम से कम एक-तिहाई का योगदान देता है। यह खुदरा, आतिथ्य और हस्तशिल्प सहित विभिन्न क्षेत्रों को प्रभावित करता है।

अर्थशास्त्री और उद्योग विशेषज्ञ कई मुद्दों की ओर इशारा करते हैं, जो इस भावना को कमज़ोर कर रहे हैं।

आर जी कर की घटना ने व्यापक विरोध और आक्रोश को जन्म दिया, जिससे बेचैनी की भावना व्याप्त हो गई। इसके अतिरिक्त भ्रष्टाचार के आरोपों सहित शासन संबंधी चिंताओं और अन्य मुद्दों ने उपभोक्ता विश्वास को और कम कर दिया है।

अर्थशास्त्री सुमन के मुखर्जी ने कहा, ‘‘हवा चली गई है। इस साल, पूजा अर्थव्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है और इसका असर स्पष्ट है। शासन संबंधी मुद्दों और सभी क्षेत्रों में व्यापक भ्रष्टाचार के कारण लोग उदास हैं। राज्य में औद्योगीकरण की कमी के कारण आय, वेतनवृद्धि अपेक्षाकृत कम है।’’

दुर्गा पूजा आयोजकों के एक संघ, फोरम फॉर दुर्गोत्सव के अध्यक्ष काजल सरकार ने कहा, ‘‘इस साल, कॉरपोरेट प्रायोजन खर्च में 30 प्रतिशत की कमी आई है।’’

बंगाल में 40,000 से अधिक पूजाएं होती हैं और खर्च में यह कमी विशेष रूप से छोटे दुर्गा पूजा आयोजकों को प्रभावित करती है।

दुर्गा पूजा अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण फेरीवाला समुदाय भी प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुआ है।

इसके विपरीत, ई-कॉमर्स क्षेत्र को इस स्थिति से लाभ हुआ है।

फ्लिपकार्ट ने अपने वार्षिक शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान कोलकाता के बाहर के जिलों से सकारात्मक प्रतिक्रिया की सूचना दी।

वित्त विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस दुर्गा पूजा में सुस्त आर्थिक गतिविधियों को स्वीकार किया। उन्होंने मध्यम और निम्न मध्यम वर्गों के बीच उपभोक्ता भावना और खर्च करने की क्षमता में कमी का हवाला दिया।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय