पश्चिम बंगाल में स्टाम्प शुल्क, सर्किल रेट में कटौती का फैसला वापस

पश्चिम बंगाल में स्टाम्प शुल्क, सर्किल रेट में कटौती का फैसला वापस

  •  
  • Publish Date - July 1, 2024 / 09:02 PM IST,
    Updated On - July 1, 2024 / 09:02 PM IST

कोलकाता, एक जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार ने रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए महामारी के समय घोषित अस्थायी कदमों को सोमवार को वापस ले लिया। इन कदमों में स्टाम्प शुल्क में दो प्रतिशत की कटौती और सर्किल रेट में 10 प्रतिशत की कमी शामिल है।

राज्य सरकार का यह फैसला सोमवार से ही प्रभावी हो गया है। कोविड महामारी के कारण हुई आर्थिक मंदी से निपटने के लिए 30 अक्टूबर, 2021 को इन्हें लागू किया गया था। इन्हें कई बार बढ़ाया भी गया था। पिछला विस्तार इस साल 30 जून तक वैध था।

एक सरकारी परिपत्र के मुताबिक, ‘इस मामले की समीक्षा की गई है और सभी पहलुओं पर विचार करते हुए राज्यपाल ने सार्वजनिक सेवा के हित में अब यह निर्णय लिया है कि स्टाम्प शुल्क में छूट और सर्किल रेट में कटौती की दोनों योजनाओं को एक जुलाई से बंद कर दिया जाएगा।’

क्रेडाई पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष और मर्लिन ग्रुप के चेयरमैन सुशील मोहता ने प्रशासन से इस फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह करते हुए कहा कि इन कदमों ने रियल एस्टेट क्षेत्र को मुश्किल समय में काफी राहत दी थी।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण