डब्ल्यूईएफ दावोस बैठक में ‘बुद्धिमान युग के लिए सहयोग’ पर होगा जोर

डब्ल्यूईएफ दावोस बैठक में 'बुद्धिमान युग के लिए सहयोग' पर होगा जोर

  •  
  • Publish Date - November 17, 2024 / 03:52 PM IST,
    Updated On - November 17, 2024 / 03:52 PM IST

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में भारत के 100 से अधिक कारोबार और सरकारी क्षेत्र की दिग्गज हस्तियां अपने वैश्विक समकक्षों के साथ शामिल होंगी।

जनवरी 2025 में आयोजित होने वाली इस बैठक में ‘बुद्धिमान युग के लिए सहयोग’ पर खासतौर से चर्चा होगी।

दुनिया भर के लगभग 50 राष्ट्राध्यक्षों और सरकारों के 20-24 जनवरी, 2025 तक होने वाली वार्षिक बैठक में भाग लेने की उम्मीद है।

यह बैठक अमेरिका में सत्ता परिवर्तन, यूक्रेन युद्ध और पश्चिम एशिया में जारी संकट सहित विभिन्न भू-राजनीतिक और व्यापक आर्थिक मुद्दों की पृष्ठभूमि में होगी।

भारत से केंद्रीय मंत्रियों और सामाजिक नेताओं के अलावा रिलायंस, टाटा, अदाणी, बिड़ला, भारती, महिंद्रा, गोदरेज, जिंदल, बजाज और वेदांता समूह के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे।

मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी के अलावा, उनके समूहों से अगली पीढ़ी के नेताओं के भी मौजूद रहने की उम्मीद है।

बैठक में इंफोसिस के सलिल पारेख, विप्रो के रिशाद प्रेमजी, रीन्यू के सुमंत सिन्हा, पेटीएम के विजय शेखर शर्मा और सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला भी शामिल हो सकते हैं। जिनेवा स्थित डब्ल्यूईएफ सार्वजनिक निजी सहयोग के लिए एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है।

डब्ल्यूईएफ ‘बुद्धिमान युग के लिए सहयोग’ विषय के तहत अपनी 55वीं वार्षिक बैठक आयोजित कर रहा है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय