वॉरेन बुफे ने गेट्स फाउंडेशन के संरक्षक पद से इस्तीफा दिया | Warren Buffet resigns as patron of Gates Foundation

वॉरेन बुफे ने गेट्स फाउंडेशन के संरक्षक पद से इस्तीफा दिया

वॉरेन बुफे ने गेट्स फाउंडेशन के संरक्षक पद से इस्तीफा दिया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: June 23, 2021 3:14 pm IST

न्यूयॉर्क 23 जून (एपी) वॉरेन बुफे बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के संरक्षक पद से इस्तीफा दे रहे हैं।

वार्रेन की तरफ से यह बयान उस समय आया है, जब कुछ सप्ताह पहले बिल और मेलिंडा गेट्स शादी के 27 साल बाद तलाक लेने की घोषणा की है। हालांकि वे अपने स्थापित दुनिया के सबसे बड़े परोपकार न्यायस को संयुक्त रूप से चलाना जारी रखेंगे।

गेट्स पहले दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे और उनके पास करीब 100 अरब डॉलर से अधिक की संपत्ति हैं।

वॉरेन बुफे ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘कई वर्षों से मैं संस्थान का अक्रिय संरक्षक रहा हूँ। मैं अब उस पद से इस्तीफा दे रहा हूं, जैसा कि मैंने बर्कशायर के अलावा अन्य सभी कॉर्पोरेट बोर्ड के संबंध में किया है।’’

बर्कशायर हाथवे के अध्यक्ष और प्रमुख निदेशक बुफे ने कहा कि वह समूह में अपने पूरे हिस्से को देने के अपने लक्ष्य तक पहुंचने के आधे रास्ते पर है। वह दान के लिए 4.1 अरब डॉलर और जोड़ रहे हैं।

बुफे ने गेट्स फाउंडेशन में संरक्षक के पद से हटने का कोई कारण नहीं बताया, लेकिन कार्यस्थल पर बिल गेट्स के व्यवहार की रिपोर्ट के बाद अब उनके नेतृत्व के ढांचे पर सवाल खड़े हो गए हैं।

भाषा जतिन मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)