करना चाहते हैं डबल रकम ! FD पर बैंक, पोस्‍ट ऑफिस से मिल रहा अधिक ब्याज, यहां निवेश करना है सबसे सुरक्षित और फायदेमंद

करना चाहते हैं डबल रकम ! FD पर बैंक, पोस्‍ट ऑफिस से मिल रहा अधिक ब्याज, यहां निवेश करना है सबसे सुरक्षित और फायदेमंद

  •  
  • Publish Date - June 28, 2021 / 09:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

नई दिल्‍ली।   फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) सबसे बेहतर और आपके धन को सुरक्षित रखने का बेहतर माध्यम है। हालांकि मौजूदा दौर में एफडी पर मिलने वाला ब्याज न्यूनतम हो गया है। वहीं अगर आप किसी सुरक्षित और अच्‍छा रिटर्न देने वाले निवेश विकल्‍प ढूढ़ रहे हैं, तो सबसे पहले आपकी निगाह  बैंक या पोस्‍ट ऑफिस की तरफ जाती है। वहीं इससे अधिक रिटर्न चाहते हैं तो हम आपको  ऐसे ही एफडी के बारे में बता रहे हैं, जो सुरक्षित भी है, साथ हीबैंक और पोस्‍ट ऑफिस से ज्‍यादा ब्‍याज की भी दे रहा है।

Read More News: किन्नर बनना चाहती है मॉडल, गरिमा गृह में सपनों को संवारने में जुटे किन्नरों की मेहनत देखकर रहे जाएंगे दंग, देखें पूरी स्टोरी

ये है बेहतर विकल्प

शानदार रिटर्न पाना चाहते हैं तो  बजाज फाइनेंस सबसे बेहतर विकल्प मौजूद है,  बजाज फाइनेंस ऑनलाइल फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर सबसे अधिक ब्‍याज की पेशकश कर रही है। वहीं कई तरह की सुविधाएं भी ग्राहकों को दी  जा रही हैं। ऐसे में अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

Read More News: 7th pay commission news : कर्मचारी ध्यान दें, DA और एरियर की खबरों पर वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर कही ये बात 

FD पर ब्याज दर
* बजाज फाइनेंस में 1 से 5 साल तक की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट कराने पर 5.65 से 6.60 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.
* वरिष्ठ  नागरिकों के लिए 5.90 से 6.75 फीसदी ब्‍याज दिया जा रहा है.
* बैंकों में 7 दिन से 10 साल तक 5.30 से 6.50 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.
* वरिष्ठ  नागरिकों को इसी अवधि में 5.80 से 6.50 फीसदी ब्याज मिलता है.
* पोस्ट ऑफिस 7 दिन से 5 साल तक के लिए 5.50 से 6.70 फीसदी ब्याज दे रहा है
* सीनियर सिटीजन्स के लिए इसी अवधि में 5.50 से 6.70 फीसदी ब्याज मिलता है.