नई दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट की परमार्थ इकाई वॉलमार्ट फाउंडेशन ने देश के छह राज्यों में कोविड-19 से प्रभावित किसानों की मदद के लिए चार करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की है।
पढ़ें- वृक्षों की कटाई के नियम हुए सरल , भू-स्वामियों को आसानी से मिलेगी अनुमति.. अब केवल देनी होगी सूचना
वॉलमार्ट फाउंडेशन ने बुधवार को एक बयान में कहा कि यह राशि अंतरराष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान (आईसीआरआईएसटी) और उसके सहयोगी संगठनों को अर्ध शुष्क उष्ण कटिबंधीय (इक्रिसैट) के लिए दी जायेगी। ये संगठन स्थानीय समुदायों को समर्थन दे रहे हैं।
वॉलमार्ट फाउंडेशन की अध्यक्ष और वॉलमार्ट इंक की कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य स्थिरता अधिकारी कैथलीन मैकलॉघलिन ने कहा, ‘‘दुनिया भर के किसानों को कोरोना महामारी के कारण कृषि आदानों, बाजारों और उपकरणों तक सीमित पहुंच के साथ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।’’
पढ़ें- CGPSC 2020: नायब तहसीलदार पद पर नियुक्ति की चयन सूची जारी.. देखिए
उन्होंने कहा, ‘‘इस सहायता से जमीन स्तर पर चल रहे कंपनी के प्रयासों को पूरा करने में मदद मिलेगी और किसानों को आने वाले मौसम में पटरी पर लौटने में मदद मिलेगी।’’
पढ़ें- रूस और नाटो की होगी जंग तो जीतेगा कौन? पुतिन के पास है सबसे घातक हथियार, जानिए किसमें कितना है दम
इक्रिसैट की महानिदेशक जैकलीन ह्यूज ने कहा कि वॉलमार्ट फाउंडेशन की इस सहायता से आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के 24,000 से अधिक किसानों को राहत मिलेगी।