Waiting Ticket Refund Amount: Passenger will Get 3X Refund

Waiting Ticket Refund Amount: ट्रेन की टिकट कन्फर्म नहीं होने पर मिलेगा तीन गुना रिफंड, रेल यात्रियों के लिए नए साल से पहले आई बड़ी खुशखबरी

Waiting Ticket Refund Amount: ट्रेन की टिकट कन्फर्म नहीं होने पर मिलेगा तीन गुना रिफंड, रेल यात्रियों के लिए नए साल से पहले आई बड़ी खुशखबरी

Edited By :  
Modified Date: December 23, 2024 / 01:54 PM IST
,
Published Date: December 23, 2024 1:54 pm IST

नई दिल्ली: Waiting Ticket Refund Amount ठंड का सीजन शुरू हो चुका है और उत्तर भारत की ओर से आने वाली ठंडी हवाओं के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर कड़ाके की ठंड पड़ने के चलते स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। स्कूलों की छुट्टी होने के चलते कई लोग बाहर घूमने जाने का प्लान करते हैं। अगर आप भी शीतकालीन छुट्टी में कहीं बाहर घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन आपकी ट्रेन की टिकट कन्फर्म नहीं है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। जी हा अब वेटिंग टिकट कन्फर्म नहीं होने पर तीन गुना रिफंड मिलेगा।

Read More: History of Akhadas : हिंदू धर्म में अखाड़ों की ये है मान्यता, आर्मी की तरह हथियारों से लैश होती है इनकी सेना, जानें इनका सदियों पुराना इतिहास

Waiting Ticket Refund Amount दरअसल ट्रेन टिकट बुकिंग प्लेटफार्म इक्सिगो ट्रेन ने अपने यूसर्ज के लिए एक खास स्कीम ‘ट्रेवल गारंटी’ शुरू की है। इस योजना के तहत ixigo Trains की ओर से आपको कन्फर्म टिकट दिया जाएगा। अगर किसी कारणवश आपकी टिकट कन्फर्म नहीं हो पाती तो आपको इसका तीन गुना रिफंड मिलेगा। इस बात की जानकारी ixigo Trains ने अपने अधिकारिक वेबसाइट पर दिया है।

Read More: Sandeepa Dhar : संदीपा धर ने अपने राजस्थान यात्रा की फैंस के साथ शेयर की तस्वीरें, देखें तस्वीरें….

कैसे मिलेगा तीन गुना रिफंड

‘यात्रा गारंटी’ फीचर ixigo ट्रेन ऐप पर उपलब्ध है। यात्री चुनिंदा ट्रेनों और क्लास के लिए मामूली शुल्क पर ‘यात्रा गारंटी’ सुविधा का विकल्प चुन सकते हैं। अगर चार्ट तैयार होने के समय टिकट वेटिंग लिस्ट में रहता है तो टिकट किराए का 1X मूल भुगतान मोड में जमा किया जाएगा, जबकि 2X यात्रा गारंटी कूपन के रूप में वापस किया जाएगा, जिसे ixigo पर फ्लाइट, ट्रेन या बस बुकिंग पर भुनाया जा सकता है।

Read More: Karishma K Tanna : करिश्मा तन्ना ने अपनी शेयर की बेहतरीन फोटोज, देखें तस्वीरें….

FAQ Section:

‘यात्रा गारंटी’ फीचर क्या है और यह कैसे काम करता है?

‘यात्रा गारंटी’ फीचर ixigo ट्रेन ऐप पर उपलब्ध है, जिसमें यात्री चुनिंदा ट्रेनों और क्लास के लिए मामूली शुल्क पर यह सुविधा चुन सकते हैं। अगर ट्रेन का चार्ट तैयार होने के बाद टिकट वेटिंग लिस्ट में होता है, तो यात्री को 1X टिकट किराया मूल भुगतान मोड में वापस किया जाएगा और 2X यात्रा गारंटी कूपन के रूप में मिलेगा, जिसे ixigo पर फ्लाइट, ट्रेन या बस बुकिंग पर भुनाया जा सकता है।

‘यात्रा गारंटी’ कूपन कैसे उपयोग किया जा सकता है?

‘यात्रा गारंटी’ कूपन को ixigo ऐप पर फ्लाइट, ट्रेन या बस बुकिंग करने के दौरान उपयोग किया जा सकता है। यह कूपन आपके टिकट भुगतान के लिए एक छूट के रूप में काम करता है।

क्या यह सुविधा सभी ट्रेनों और क्लास में उपलब्ध है?

नहीं, ‘यात्रा गारंटी’ सुविधा केवल चुनिंदा ट्रेनों और क्लास के लिए उपलब्ध है। आपको ixigo ऐप पर उपलब्ध विकल्पों में से इसे चुनना होगा।

क्या इस सुविधा के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है?

हां, यात्रा गारंटी सुविधा के लिए मामूली शुल्क लिया जाता है, जो आपकी टिकट बुकिंग के दौरान दिखाया जाएगा।

अगर टिकट वेटिंग लिस्ट में है, तो मुझे कब रिफंड मिलेगा?

अगर आपका टिकट वेटिंग लिस्ट में रहता है और चार्ट तैयार होने के समय सीट कन्फर्म नहीं होती, तो आपको टिकट किराए का 1X रिफंड और 2X यात्रा गारंटी कूपन मिलेगा। यह रिफंड उसी भुगतान मोड में किया जाएगा, जो आपने टिकट बुकिंग के समय चुना था।

 
Flowers