वाघ बकरी टी ग्रुप 100 करोड़ रुपये के निवेश से नई विनिर्माण इकाई लगाएगी

वाघ बकरी टी ग्रुप 100 करोड़ रुपये के निवेश से नई विनिर्माण इकाई लगाएगी

  •  
  • Publish Date - January 7, 2025 / 07:30 PM IST,
    Updated On - January 7, 2025 / 07:30 PM IST

अहमदाबाद, सात जनवरी (भाषा) चाय कंपनी वाघ बकरी टी ग्रुप कच्चे माल भंडारण की अपनी क्षमता और इंस्टेंट चाय उत्पादन को बढ़ाने के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ गुजरात में एक नया संयंत्र लगाएगी।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजय सिंघल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सिंघल ने कहा कि नया संयंत्र लगने से कंपनी की इंस्टेंट चाय और कच्चे माल के गोदाम की क्षमताओं का विस्तार होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हम खासकर इंस्टेंट चाय श्रेणी में बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए एक नई विनिर्माण इकाई स्थापित कर रहे हैं। अपने उपभोक्ताओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए हम अतिरिक्त क्षमता स्थापित कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि नई इकाई गुजरात के डाकोर में 100 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से लगाई जाएगी और यह वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही तक तैयार हो जाएगी।

नए संयंत्र के साथ वाघ बकरी टी ग्रुप अपनी इंस्टेंट चाय उत्पादन क्षमता को मौजूदा 3,000-4,000 पैकेट प्रतिदिन से पांच गुना बढ़ाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘नई इंस्टेंट चाय लाइन के साथ यह प्रतिदिन 20,000 पैकेट तक बढ़ जाएगी।’’

इसके अलावा कंपनी की भंडारण क्षमता भी 50 प्रतिशत बढ़कर लगभग 15-18 लाख चेस्ट हो जाएगी, जिनमें से प्रत्येक में 14-20 किलोग्राम की क्षमता होगी।

उन्होंने कहा कि एसी नीलसन के मुताबिक वाघ बकरी के पास नौ प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा कि यह सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रीमियम चाय ब्रांड है, जिसकी सालाना बिक्री लगभग छह करोड़ किलोग्राम है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम