वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज को राजस्थान में 412.5 मेगावाट की सौर परियोजना का मिला ठेका

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज को राजस्थान में 412.5 मेगावाट की सौर परियोजना का मिला ठेका

  •  
  • Publish Date - July 8, 2024 / 01:27 PM IST,
    Updated On - July 8, 2024 / 01:27 PM IST

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (डब्ल्यूआरटीएल) को राजस्थान में 412.5 मेगावाट की सौर परियोजना स्थापित करने का ठेका मिला है।

डब्ल्यूआरटीएल ने एक बयान में कहा कि ठेका इंजीनियरिंग, खरीद व अनुबंध (ईपीसी) से जुड़ा है।

कंपनी ने हालांकि ठेके के वित्तिय विवरण का खुलासा नहीं किया।

बयान में कहा गया, ‘‘ वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज को राजस्थान में एसीओना एनर्जी की अनुषंगी कंपनी जूना रिन्यूएबल एनर्जी की 412.5 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना के लिए ईपीसी ठेका मिला है।’’

यह परियोजना राज्य के बीकानेर जिले के कवनी गांव में स्थापित की जाएगी। यह एक ‘यूटिलिटी’ स्तर का सौर संयंत्र होगा जिसके लिए वारी एनर्जीज द्वारा द्विमुखी सौर मॉड्यूल की आपूर्ति की जाएगी।

वारी एनर्जीज लिमिटेड (डब्ल्यूईएल) की अनुषंगी कंपनी डब्ल्यूआरटीएल थर्मल, हाइड्रो, न्यूक्लियर, सौर, पवन ऊर्जा और गैर-परंपरागत/नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के जरिए उत्पन्न बिजली के सभी पहलुओं से जुड़े काम करती है।

भाषा निहारिका

निहारिका