वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज को 1,233 करोड़ रुपये की सौर परियोजना मिली

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज को 1,233 करोड़ रुपये की सौर परियोजना मिली

  •  
  • Publish Date - November 27, 2024 / 09:21 PM IST,
    Updated On - November 27, 2024 / 09:21 PM IST

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज ने बुधवार को कहा कि उसे 2,012.47 मेगावाट क्षमता की सौर पीवी परियोजना स्थापित करने के लिए 1,233.47 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यह ऑर्डर नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास और क्रियान्वयन में लगी एक घरेलू कंपनी ने दिया है।

नियामकीय सूचना के अनुसार, ऑर्डर का मूल्य लगभग 12,33,47,78,778 रुपये (करों को छोड़कर) है।

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड 2,012.47 मेगावाट डीसी क्षमता की सौर पीवी परियोजना विकसित करेगी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण