वारी एनर्जीज, मोबिक्विक को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी मिली

वारी एनर्जीज, मोबिक्विक को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी मिली

  •  
  • Publish Date - September 23, 2024 / 06:59 PM IST,
    Updated On - September 23, 2024 / 06:59 PM IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) सौर पैनल बनाने वाली कंपनी वारी एनर्जीज और डिजिटल भुगतान फर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है। बाजार नियामक ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वारी एनर्जीज ने दिसंबर, 2023 में और मोबिक्विक ने जनवरी, 2024 में अपने आईपीओ दस्तावेज जमा किए थे। दोनों कंपनियों को 19 सितंबर को सेबी ने सार्वजनिक निर्गम लाने के लिए हरी झंडी दी।

वारी एनर्जीज के दस्तावेजों के मसौदे (डीआरएचपी) के अनुसार, उसके प्रस्तावित आईपीओ में 3,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रवर्तक एवं मौजूदा शेयरधारक 32 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी लाएंगे।

मोबिक्विक आईपीओ के जरिये 700 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है। यह निर्गम पूरी तरह से नए इक्विटी शेयरों पर आधारित होगा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय