वोलोफिन ने अमेरिकी बैंक से जुटाया पांच करोड़ डॉलर का वित्तपोषण

वोलोफिन ने अमेरिकी बैंक से जुटाया पांच करोड़ डॉलर का वित्तपोषण

  •  
  • Publish Date - November 22, 2024 / 05:06 PM IST,
    Updated On - November 22, 2024 / 05:06 PM IST

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) वित्तीय प्रौद्योगिकी मंच वोलोफिन ने अमेरिका के एक बैंक से पांच करोड़ डॉलर का वित्तपोषण जुटाया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस वित्तपोषण का उद्देश्य वित्त की कमी को दूर करने और आर्थिक मजबूती को बढ़ावा देने के लिए भारत और दुनिया भर के छोटे एवं मझोले उद्यमों (एसएमई) को सशक्त बनाना है।

कंपनी मुख्य रूप से व्यापार और आपूर्ति श्रृंखला कार्यों से जुड़े एसएमई को वित्त पोषण उपलब्ध कराती है। कंपनी अपने परिचालन को बढ़ाने और विकास को गति देने के लिए इस कोष का इस्तेमाल करेगी।

वोलोफिन ने कहा कि वह निर्यातकों को ज्यादा आसानी से कारोबार के लिए कर्ज उपलब्ध करा रही है, जिससे भारतीय निर्यात को आगे बढ़ाने में मदद मिले।

वोलोफिन के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोशन शाह ने कहा, “…यह वित्तपोषण हमारे विकास के सफर में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। हम सुविधाओं से वंचित एसएमई के लिए काम करना जारी रखेंगे। हम अपनी क्षमताओं को बेहतर बनाने और अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण माने जाने वाले निर्यातकों के लिए वित्त की कमी को दूर करने के लिए इस कोष का लाभ उठाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।’’

कंपनी के कार्यालय सिंगापुर, भारत और अमेरिका में हैं। इसने इंडिया एक्जिम बैंक (भारतीय निर्यात आयात बैंक) सहित विभिन्न वित्तीय संस्थानों के साथ साझेदारी की है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

अनुराग