फॉक्सवैगन ने भारत में एसयूवी टी-रॉक के बुकिंग शुरू की, कीमत 21.35 लाख रुपये
फॉक्सवैगन ने भारत में एसयूवी टी-रॉक के बुकिंग शुरू की, कीमत 21.35 लाख रुपये
नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) जर्मनी की ऑटो कंपनी फॉक्सवैगन ने बुधवार को भारत में अपनी एसयूवी टी-रॉक के दूसरे बैच की बुकिंग शुरू की, जिसकी शो रूम कीमत 21.35 लाख रुपये है।
कंपनी ने इस साल देश में चार एसयूवी पेश करने की योजना बनाई है, जिसके तहत यह पेशकश की गई।
फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने एक बयान में कहा कि मई 2021 से ग्राहकों को टी-रॉक की डिलीवरी शुरू होगी।
कंपनी की योजना इस साल भारत में अपनी एसयूवी टाइगन, नई टाइगन, टाइनग ऑलस्पेस और टी-रॉक को पेश करने की है।
फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने बयान में कहा कि ग्राहक अब कंपनी के ऑनलाइन रिटेल मंच या डीलरशिप नेटवर्क के जरिए एसयूवी टी-रॉक की बुकिंग कर सकते हैं।
भाषा पाण्डेय मनोहर
मनोहर

Facebook



