वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल ने 1,980 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी

वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल ने 1,980 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - December 9, 2024 / 06:48 PM IST,
    Updated On - December 9, 2024 / 06:48 PM IST

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल ने 1,980 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए वोडाफोन समूह की इकाइयों को तरजीही आधार पर 175.53 करोड़ शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है।

कर्ज में फंसी दूरसंचार कंपनी ने शेयर आवंटन के लिए निर्गम मूल्य 11.28 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।

वोडाफोन आइडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘…वोडाफोन आइडिया लि. के निदेशक मंडल ने आज नौ दिसंबर, 2024 को हुई अपनी बैठक में 10 रुपये अंकित मूल्य के 1,755,319,148 इक्विटी शेयर 1.28 रुपये प्रति इक्विटी प्रीमियम समेत 11.28 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर जारी करने को मंजूरी दे दी। कुल 1,980 करोड़ रुपये के शेयर तरजीही आधार पर वोडाफोन समूह की इकाइयों और प्रवर्तकों ओमेगा टेलीकॉम होल्डिंग्स प्राइवेट लि. (1,280 करोड़ रुपये) और ऊषा मार्टिन टेलीमैटिक्स लि. (700 करोड़ रुपये तक) को जारी किये जाएंगे…।’’

कंपनी ने कहा कि तरजीही निर्गम का न्यूनतम मूल्य निर्धारित करने की तारीख छह दिसंबर, 2024 है।

इसमें कहा गया है कि मामले को मंजूरी देने के लिए सात जनवरी, 2025 को कंपनी की एक असाधारण आम बैठक आयोजित की जाएगी।

भाषा रमण अजय

अजय