वोडाफोन-आइडिया ने असीमित डेटा उपयोग वाली वार्षिक योजनाएं शुरू कीं

वोडाफोन-आइडिया ने असीमित डेटा उपयोग वाली वार्षिक योजनाएं शुरू कीं

  •  
  • Publish Date - January 3, 2025 / 10:08 PM IST,
    Updated On - January 3, 2025 / 10:08 PM IST

नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) घाटे में चल रही निजी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने प्रतिस्पर्धा में बने रहने के प्रयास के तहत मोबाइल फोन के लिए वार्षिक रिचार्ज योजना शुरू की है। इसके तहत उपयोगकर्ताओं को मध्यरात्रि से दोपहर तक असीमित डेटा की पेशकश की गयी है।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि उसने 3,599 रुपये, 3,699 रुपये और 3,799 रुपये की कीमत वाले प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। ये प्लान साल भर रोजाना देर रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक असीमित डेटा उपयोग की पेशकश करेंगे और यह उच्च गति पर दैनिक डेटा उपयोग सीमा के अतिरिक्त होगा।

वीआई ने कहा, “वोडाफोन के वार्षिक रीचार्ज प्लान में तड़के 12 बजे (मध्यरात्रि) से दोपहर 12 बजे तक आधे दिन के लिए असीमित डेटा मिलता है, साथ ही दिन के बचे हुए 12 घंटों के लिए दो जीबी दैनिक डेटा कोटा भी मिलता है। इतना ही नहीं, वीआई सुपरहीरो पैक में वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिलती है, जो उपभोक्ता को सप्ताह के दिनों में इस्तेमाल न किए गए डेटा को आगे ले जाने और सप्ताहांत में इस्तेमाल करने की सुविधा देता है।”

नए रीचार्ज प्लान, वी सुपरहीरो प्रीपेड पैक फिलहाल महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, पंजाब और हरियाणा में उपलब्ध हैं।

वीआई की प्रतिद्वंद्वी जियो और भारती एयरटेल अपने 4जी ग्राहकों को असीमित 5जी डेटा इस्तेमाल की पेशकश कर रही हैं। कर्ज में डूबी यह कंपनी पूरे देश में 4जी सेवा दे रही है और अभी तक पूरी तरह से 5जी सेवाएं शुरू नहीं कर पाई है।

भाषा अनुराग रमण

रमण