नयी दिल्ली: VI Recharge Plan Hike घाटे में चल रही दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने मोबाइल दरों में चार जुलाई से 11-24 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया है। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। इससे पहले रिलायंस की जियो और भारती एयरटेल ने भी तीन जुलाई से मोबाइल दर में वृद्धि का फैसला लिया था।
VI Recharge Plan Hike वोडाफोन आइडिया ने कहा, “कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सुविधाओं से भरपूर प्लान की एक बेहतरीन श्रृंखला तैयार की है। शुरुआती स्तर के उपयोगकर्ताओं को समर्थन देने और बढ़ते उपयोग के साथ लगातार उच्च कीमतों को जोड़ने के अपने दर्शन पर कायम रहते हुए, इस स्तर के प्लान में बदलाव नाममात्र के हैं।”
कंपनी ने 28 दिनों की मोबाइल सेवा के लिए शुरुआती स्तर का प्लान, न्यूनतम रिचार्ज मूल्य को लगभग 11 प्रतिशत बढ़ाकर 179 रुपये से 199 रुपये कर दिया है। वोडाफोन आइउिया ने प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा वाले लोकप्रिय 84-दिन की वैधता वाले प्लान की कीमत 719 रुपये से बढ़ाकर 859 रुपये कर दी है। कंपनी ने अपने वार्षिक अनलिमिटेड प्लान की कीमत करीब 21 फीसदी बढ़ाकर 2,899 रुपये से 3,499 रुपये कर दी है।
कंपनी ने 24 जीबी डाटा सीमा वाले 365 वैधता वाले प्लान में कोई बदलाव नहीं किया है। इसकी कीमत उपयोगकर्ताओं के लिए 1,799 रुपये यथावत है। कंपनी ने बयान में कहा, “वोडाफोन आइडिया 4जी अनुभव को और बेहतर बनाने के साथ-साथ 5जी सेवाएं शुरू करने के लिए अगली कुछ तिमाहियों में महत्वपूर्ण निवेश की योजना बना रही है।”