बाजार में धमाल मचाने आ रहा है Vivo का नया Vivo X Fold S फोल्डेबल फोन, लॉन्च से पहले फीचर्स और कीमत जानें यहां

Vivo X Fold S foldable phone  : मोबाइल कंपनी Vivo ने इस साल की शुरुआत में चीन में अपना पहला फोल्डेबल फोन एक्स फोल्ड लॉन्च किया था।

  •  
  • Publish Date - August 26, 2022 / 08:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

नई दिल्ली : Vivo X Fold S foldable phone  : मोबाइल कंपनी Vivo ने इस साल की शुरुआत में चीन में अपना पहला फोल्डेबल फोन एक्स फोल्ड लॉन्च किया था। इस नए Vivo फोल्डेबल फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoC और 8.03 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले था। वहीं अब कहा जा रहा है कि, Vivo अपने फोल्डेबल फोन को इस साल के अंत तक नए हार्डवेयर के साथ अपग्रेड करेगा।

यह भी पढ़े : तीज से पहले आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं को बड़ी सौगात, मानदेय में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, हर महीने मिलेगा 9500 रुपए 

Vivo X Fold S foldable phone  :  कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर किसी भी विवरण की पुष्टि नहीं की है, लेकिन एक नए लीक में कहा गया है कि वीवो एक्स फोल्ड एस बहुत जल्द लॉन्च होगा। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने खुलासा किया कि फोल्डेबल फोन चीन में लॉन्च होगा। टिपस्टर ने आगामी फोल्डेबल फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा किया है।

यह भी पढ़े : 16 IFS अधिकारियों का तबादला, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, देखें सूची 

इस महीने के अंत में लॉन्च हो सकता है Vivo X Fold S

Vivo X Fold S foldable phone  :  उम्मीद है कि वीवो इस महीने के अंत में एक्स फोल्ड एस के लॉन्च के साथ अपने फोल्डेबल फोन लाइनअप को रिफ्रेश करेगी। लॉन्च की तारीख फिलहाल अभी सामने नहीं आई है। डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा एक नए लीक से पता चलता है कि फोन में पॉवरफुल स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर के साथ आएगा। नया फोल्डेबल फोन थोड़ी बड़ी बैटरी भी पैक करेगा। डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, एक्स फोल्ड एस में 4,700mAh की बैटरी होगी, जबकि इसके पहले के मॉडल में 4,600mAh की बैटरी थी। एक्स फोल्ड एस भी फ़ास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ आएगा। वहीं अगर इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1 लाख रुपए से ज्यादा हो सकती है।

यह भी पढ़े : पोरा पर्व पर इन कर्मचारियों को बड़ी सौगात, सरकार ने सैलरी में बढ़ोतरी का किया ऐलान 

Vivo X Fold S के फीचर्स जानें यहां

Vivo X Fold S foldable phone  :  टिपस्टर की माने तो वीवो फोल्डेबल फोन का एस वेरिएंट 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। एक्स फोल्ड एस मॉडल के समान डिजाइन को स्पोर्ट करेगा। डिस्प्ले और कैमरा स्पेक्स भी वही रहने की संभावना है। X Fold S 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 8.03-इंच की फोल्डेबल AMOLED डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा। 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.53-इंच का फुल HD+ AMOLED कवर डिस्प्ले होगा। डिवाइस में 50MP प्राइमरी कैमरा, 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 12MP टेलीफोटो कैमरा और 8MP पेरिस्कोप कैमरा के साथ क्वाड-कैमरा सेटअप होगा। इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें