विपुल ऑर्गेनिक्स विस्तार योजनाओं के लिए राइट इश्यू के जरिए 25 करोड़ रुपये जुटाएगी

विपुल ऑर्गेनिक्स विस्तार योजनाओं के लिए राइट इश्यू के जरिए 25 करोड़ रुपये जुटाएगी

  •  
  • Publish Date - September 30, 2024 / 06:19 PM IST,
    Updated On - September 30, 2024 / 06:19 PM IST

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) विशेष रसायन बनाने वाली कंपनी विपुल ऑर्गेनिक्स अपनी परियोजनाओं के लिए राइट इश्यू के जरिए 25 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि वह अपने पास रखे प्रत्येक तीन शेयरों के लिए एक शेयर की पेशकश करेगी। इसकी कीमत 54 रुपये प्रति शेयर होगी, जो इसके 10 रुपये के अंकित मूल्य से 44 रुपये अधिक है।

विपुल ऑर्गेनिक्स के प्रबंध निदेशक विपुल पी शाह ने गुजरात में अपने नए संयंत्र का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘जुटाई गई राशि का उपयोग गुजरात के सायखा संयंत्र के विकास के लिए किया जाएगा।’’

संयंत्र से उत्पादन 2025-2026 की पहली तिमाही से चरणबद्ध तरीके से शुरू होने की उम्मीद है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण