विपुल ऑर्गेनिक्स को महाराष्ट्र में अंबरनाथ सुविधा के विस्तार के लिए मिली मंजूरी

विपुल ऑर्गेनिक्स को महाराष्ट्र में अंबरनाथ सुविधा के विस्तार के लिए मिली मंजूरी

  •  
  • Publish Date - February 20, 2024 / 04:35 PM IST,
    Updated On - February 20, 2024 / 04:35 PM IST

नयी दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा) विशेष रसायन विनिर्माता विपुल ऑर्गेनिक्स को महाराष्ट्र में अपनी अंबरनाथ संयंत्र के विस्तार के लिए मंजूरी मिल गई है।

कंपनी ने बयान में कहा, अंबरनाथ सुविधा में सिंथेटिक ऑर्गेनिक पिगमेंट और डाईस्टफ के साथ-साथ पिगमेंट छिड़काव, नेफ्थोल, फास्ट साल्ट और वैट डाई के विस्तार के लिए हरित मंजूरी मिल गई है। इससे उत्पादन क्षमता मौजूदा 10 टन प्रति माह से बढ़कर 508 टन प्रति माह हो जाएगी।

विपुल ऑर्गेनिक्स के प्रबंध निदेशक विपुल पी. शाह ने कहा, ‘‘ विस्तार के साथ यह संयंत्र देश का सबसे बड़ा पिगमेंट उत्पादक बन जाएगा।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय