विपिन कुमार ने एएआई के चेयरमैन का पदभार संभाला

विपिन कुमार ने एएआई के चेयरमैन का पदभार संभाला

  •  
  • Publish Date - October 28, 2024 / 08:04 PM IST,
    Updated On - October 28, 2024 / 08:04 PM IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी विपिन कुमार ने सोमवार को भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (एएआई) के चेयरमैन का प्रदभार संभाल लिया।

आधिकारिक बयान के अनुसार, बिहार कैडर के 1996 बैच के अधिकारी कुमार इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय में स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग में अतिरिक्त सचिव थे।

इसके अलावा, कुमार ने बिहार में जिला मजिस्ट्रेट और बिहार पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था।

हाल ही में, एएआई के पूर्णकालिक चेयरमैन संजीव कुमार रक्षा उत्पादन सचिव बने और एएआई सदस्य एम सुरेश कार्यवाहक चेयरमैन के रूप में कार्यरत थे।

प्राधिकरण की वेबसाइट के अनुसार मिनी रत्न कंपनी, एएआई कुल 137 हवाई अड्डों का प्रबंधन करती है।

भाषा रमण अजय

अजय