विक्रम सोलर को गुजरात में एनटीपीसी खावड़ा परियोजना के लिए 397.7 मेगावाट सौर मॉड्यूल की आपूर्ति का मिला ठेका |

विक्रम सोलर को गुजरात में एनटीपीसी खावड़ा परियोजना के लिए 397.7 मेगावाट सौर मॉड्यूल की आपूर्ति का मिला ठेका

विक्रम सोलर को गुजरात में एनटीपीसी खावड़ा परियोजना के लिए 397.7 मेगावाट सौर मॉड्यूल की आपूर्ति का मिला ठेका

Edited By :  
Modified Date: May 17, 2024 / 10:35 AM IST
,
Published Date: May 17, 2024 10:35 am IST

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) विक्रम सोलर को गुजरात में एनटीपीसी की खावड़ा परियोजना के लिए 397.7 मेगावाट सौर मॉड्यूल आपूर्ति का ठेका मिला है।

कंपनी के एक बयान में कहा गया कि विक्रम सोलर ने एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड से 397.7 मेगावाट मॉड्यूल आपूर्ति का ठेका हासिल किया है। मॉड्यूल गुजरात में 1,255 मेगावाट खावड़ा सौर परियोजना के एक महत्वपूर्ण हिस्से को बिजली देंगे।

बयान में कहा गया कि यह परियोजना घरेलू सामग्री आवश्यकता (डीसीआर) के साथ पूरी तरह से मेल खाती है और भारत की घरेलू सौर विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाने के लिए कंपनी के समर्पण को और मजबूत करती है।

विक्रम सोलर के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ज्ञानेश चौधरी ने कहा, ‘‘ एनटीपीसी के लिए कई सौर परियोजनाओं के हमारे सफल निष्पादन ने एक गहरा विश्वास उत्पन्न किया है, जो उत्कृष्टता के प्रति साझा प्रतिबद्धता पर आधारित है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)