वियतनाम बड़ी कंपनियों को अपने जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रत्यक्ष स्वच्छ ऊर्जा खरीद की देगा अनुमति

वियतनाम बड़ी कंपनियों को अपने जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रत्यक्ष स्वच्छ ऊर्जा खरीद की देगा अनुमति

  •  
  • Publish Date - July 24, 2024 / 10:43 AM IST,
    Updated On - July 24, 2024 / 10:43 AM IST

हनोई, 24 जुलाई (एपी) वियतनाम बिजली की अधिक खपत करने वाले कारखानों को पवन तथा सौर ऊर्जा उत्पादकों से बिजली खरीदने की अनुमति देगा।

इससे सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी बड़ी कंपनियों को अपने जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिलेगी और अत्यधिक बोझ के झेल रहे देश के ‘ग्रिड’ पर दबाव कम होगा।

प्रत्यक्ष बिजली खरीद समझौते (डीपीपीए) की अनुमति देने वाले सरकारी आदेश को इस महीने की शुरुआत में मंजूरी दी गई।

यह उस विनियमन को हटाता है जिसके तहत बिजली के सभी उपभोक्ताओं को केवल सरकारी बिजली कंपनी वियतनाम इलेक्ट्रिसिटी (ईवीएन) और उसकी अनुषंगी कंपनियों पर निर्भर रहना पड़ता है, जो सरकार द्वारा तय दरों पर बिजली वितरित करती हैं।

विदेशी निवेशक इस बदलाव की मांग कर रहे थे। ये वियतनाम को एक प्रमुख निर्यातक के रूप में उभरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

हनोई स्थित अंतरराष्ट्रीय विधि कंपनी एलेन्स के साझेदार तथा ऊर्जा नीति विशेषज्ञ गाइल्स कूपर ने कहा, ‘‘ डीपीपीए इस यथास्थिति को नाटकीय रूप से बदल देगा।’’

एपी निहारिका

निहारिका