नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने नवीकरणीय ऊर्जा विकास के लिए अभिनव वित्तपोषण तंत्र की वकालत की

नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने नवीकरणीय ऊर्जा विकास के लिए अभिनव वित्तपोषण तंत्र की वकालत की

  •  
  • Publish Date - November 12, 2024 / 08:01 PM IST,
    Updated On - November 12, 2024 / 08:01 PM IST

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने मंगलवार को नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में वृद्धि की रफ्तार को बनाए रखने के लिए निजी क्षेत्र के मॉडल के तहत अभिनव वित्तपोषण तंत्र की वकालत की।

उन्होंने ‘राज्यों में हरित परिवर्तन’ पर एक संगोष्ठी में नवीकरणीय ऊर्जा विस्तार में वित्तीय चुनौतियों का जिक्र किया।

नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बी वी आर सुब्रह्मण्यम ने सहकारी संघवाद की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्यों को राष्ट्रीय लक्ष्यों के अनुसार हरित बदलाव योजनाएं तैयार करने में ‘ऊर्जा रूपांतरण के लिए टिकाऊ समाधान को प्रोत्साहन’ मंच की महत्वूर्ण भूमिका है।

बिजली सचिव पंकज अग्रवाल ने चरम मांग को पूरा करने के लिए भारत के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के प्रयासों के बारे में बताया।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय