वीनस रेमेडीज लिमिटेड को मोरक्को, फिलीपीन से मिले दो कैंसर दवाओं के लिए विपणन प्राधिकरण

वीनस रेमेडीज लिमिटेड को मोरक्को, फिलीपीन से मिले दो कैंसर दवाओं के लिए विपणन प्राधिकरण

  •  
  • Publish Date - September 30, 2024 / 02:03 PM IST,
    Updated On - September 30, 2024 / 02:03 PM IST

चंडीगढ़, 30 सितंबर (भाषा) औषधि क्षेत्र से जुड़ी कंपनी वीनस रेमेडीज लिमिटेड ने दो प्रमुख कैंसर दवाओं कार्बोप्लाटिन और बोर्टेजोमिब के लिए क्रमशः मोरक्को और फिलीपींस से विपणन प्राधिकरण हासिल कर लिया है।

वीनस रेमेडीज के अध्यक्ष (ग्लोबल क्रिटिकल केयर) सारांश चौधरी ने बयान में कहा, ‘‘ ये स्वीकृतियां हमारे कैंसर विज्ञान खंड का विस्तार करने और कैंसर उपचारों की बढ़ती वैश्विक मांग को पूरा करने की हमारी रणनीति के अनुरूप व महत्वपूर्ण हैं। हम दक्षिण पूर्व एशिया में ‘ऑन्कोलॉजी’ (कैंसर विज्ञान क्षेत्र) का अग्रणी आपूर्तिकर्ता बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।’’

बयान में कहा गया, आसियान क्षेत्र में दूसरे सबसे बड़े बाजार फिलीपीन के 2022 में 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2030 तक 79 करोड़ डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। ‘बोर्टेजोमिब’ के प्राधिकरण से दक्षिण पूर्व एशिया में उन्नत कैंसर समाधान मुहैया कराने की कंपनी की क्षमता बढ़ेगी।

वहीं मोरक्को में जहां कैंसर दवा बाजार 2029 तक 15.08 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने वाला है, वहां ‘कार्बोप्लाटिन’ की मंजूरी अफ्रीकी कैंसर विज्ञान (दवा) बाजार में वीनस रेमेडीज की स्थिति को मजबूत करेगी।

भाषा निहारिका

निहारिका