नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) वेंटिव हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के पहले दिन शुक्रवार को 71 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को बिक्री के लिए पेश 1,44,34,453 शेयरों के मुकाबले 1,02,39,485 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
पात्र संस्थागत खरीदारों की श्रेणी को 1.05 गुना अभिदान मिला जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के हिस्से को 61 प्रतिशत अभिदान मिला। वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 10 प्रतिशत अभिदान मिला।
ब्लैकस्टोन-समर्थित वेंटिव हॉस्पिटैलिटी (पूर्व में आईसीसी रियल्टी) ने निर्गम खुलने के पहले बड़े निवेशकों से 719 करोड़ रुपये जुटाए।
कंपनी के आईपीओ का मूल्य दायरा 610-643 रुपये प्रति शेयर है। यह आईपीओ 24 दिसंबर को बंद होगा।
यह आईपीओ पूरी तरह से 1,600 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम है और इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है।
वेंटिव हॉस्पिटैलिटी अमेरिका स्थित ब्लैकस्टोन ग्रुप और पंचशील रियल्टी के बीच का एक संयुक्त उद्यम है। फिलहाल पंचशील के पास वेंटिव में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि ब्लैकस्टोन के पास शेष 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)