वेदांता रिसोर्सेज ने अपनी भारतीय इकाई में 2.6 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

वेदांता रिसोर्सेज ने अपनी भारतीय इकाई में 2.6 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

  •  
  • Publish Date - June 26, 2024 / 08:45 PM IST,
    Updated On - June 26, 2024 / 08:45 PM IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) वेदांता रिसोर्सेज ने बुधवार को खुले बाजार लेनदेन के जरिये अपनी भारतीय खनन इकाई वेदांता लिमिटेड में 2.6 प्रतिशत हिस्सेदारी 4,184 करोड़ रुपये में बेच दी।

वेदांता रिसोर्सेज की सहयोगी कंपनी फिनसाइडर इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड ने बीएसई पर थोक सौदे के जरिये वेदांता लिमिटेड के शेयर बेचे। फिनसाइडर वेदांता लिमिटेड की प्रवर्तक इकाइयों में से एक है।

बीएसई के पास उपलब्ध सौदे के आंकड़ों के अनुसार, फिनसाइडर इंटरनेशनल कंपनी ने वेदांता लिमिटेड में 9,79,45,940 शेयर या 2.63 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची।

शेयरों का निपटान 427.21 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर किया गया, जिससे सौदा 4,184.35 करोड़ रुपये हो गया।

हिस्सेदारी बिक्री के बाद वेदांता के प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह संस्थाओं की संयुक्त शेयरधारिता 61.95 प्रतिशत से घटकर 59.32 प्रतिशत रह गई है। हालांकि, शेयर खरीदारों का विवरण मिल सका है।

इससे पहले, वेदांता रिसोर्सेज ने कहा था कि वह कर्ज में कटौती और वृद्धि योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए मुंबई में सूचीबद्ध खनन समूह में 2.6 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी।

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, “वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड (वीआरएल) की अनुषंगी कंपनी फिनसाइडर इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड ने कल शाम अपने एक बैंक के वेदांता लिमिटेड में 2.6 प्रतिशत शेयरधारिता प्रतिष्ठित संस्थागत निवेशकों के एक समूह को बेचने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।”

इस सौदे से प्राप्त धनराशि से किए गए पुनर्भुगतान के बाद वेदांता रिसोर्सेज ने अप्रैल में चालू वित्त वर्ष की शुरुआत से अपने ऋण को 65 करोड़ डॉलर से अधिक कम कर लिया होगा।

वेदांता लिमिटेड में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी दिसंबर, 2022 के 69.68 प्रतिशत से घटकर मार्च, 2024 में 61.95 प्रतिशत रह गई है। फरवरी में प्रवर्तकों ने ब्लॉक सौदे में 2,615 करोड़ रुपये से कुछ हिस्सेदारी बेची थी।

भाषा अनुराग अजय

अजय