वेदांता रिसोर्सेज ने ‘टैप इश्यू’ के जरिये 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाए

वेदांता रिसोर्सेज ने ‘टैप इश्यू’ के जरिये 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाए

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 12:36 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 12:36 PM IST

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) मुंबई स्थित खनन समूह वेदांता लिमिटेड की मूल कंपनी वेदांता रिसोर्सेज ने मौजूदा बॉन्ड निर्गम पर ‘टैप इश्यू’ का इस्तेमाल कर 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं।

‘टैप इश्यू’ एक ऐसी प्रक्रिया है जो कंपनियों को पिछले निर्गम से बॉण्ड या अन्य अल्पकालिक ऋण उपकरण जारी करने की अनुमति देती है।

वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी वेदांता रिसोर्सेज फाइनेंस II पीएलसी (वीआरएफ) ने सिंगापुर एक्सचेंज को दी गई सूचना में बताया, उसने सितंबर में जारी होने वाले 90 करोड़ अमेरिकी डॉलर के बॉन्ड पर ‘टैप इश्यू’ विकल्प का इस्तेमाल किया है, जिससे 9.99 प्रतिशत की दर से 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर और जुटाए जा सकेंगे। इस तरह उसने अपनी नगदी प्रबंधन प्रक्रिया जारी रखी है।

वेदांता के मुख्य वित्तीय अधिकारी अजय गोयल ने कहा, ‘‘ कंपनी सितंबर 2024 में हमारे 90 करोड़ डॉलर के बॉण्ड जारी करने के तुरंत बाद अपनी ‘टैप’ पेशकश को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से काफी खुश है।’’

वेदांता रिसोर्सेज ने सितंबर में मौजूदा बॉन्ड का पूर्व भुगतान करने के लिए दो साल से अधिक समय में अपने पहले डॉलर बॉन्ड निर्गम में 90 करोड़ डालर जुटाए थे।

भाषा निहारिका

निहारिका