वेदांता रिसोर्सेज ने 2027, 2028 में देय बॉन्ड भुनाने के लिए अक्टूबर में 86.9 करोड़ डॉलर दिए

वेदांता रिसोर्सेज ने 2027, 2028 में देय बॉन्ड भुनाने के लिए अक्टूबर में 86.9 करोड़ डॉलर दिए

  •  
  • Publish Date - October 9, 2024 / 10:26 PM IST,
    Updated On - October 9, 2024 / 10:26 PM IST

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड ने कहा कि उसने परिपक्वता समय से तीन से चार साल पहले बॉन्ड को भुनाने के लिए अक्टूबर में बॉन्डधारकों को 86.9 करोड़ डॉलर का भुगतान किया।

पुनर्भुगतान एक बड़ी नकदी प्रबंधन कवायद का हिस्सा है, जिसके तहत वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी – वेदांता रिसोर्सेज फाइनेंस टू पीएलसी (वीआरएफ), ब्याज लागतों को बचाने के लिए उच्च ब्याज दर वाले बॉन्ड का पुनर्भुगतान कर रही है।

वीआरएफ ने वर्ष 2027 और वर्ष 2028 में देय बॉन्ड रखने वालों को 86.9 करोड़ डॉलर का पुनर्भुगतान किया है।

वेदांता समूह एक वैश्विक रूप से विविध प्राकृतिक संसाधन समूह है, जो खनिजों और तेल तथा गैस की खोज, निष्कर्षण और प्रसंस्करण में लगा हुआ है।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय