नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) धातु और खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड अपनी डिस्प्ले ग्लास इकाई अवानस्ट्रेट इंक में करीब 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
वेदांता समूह ने भारत में डिस्प्ले सेमीकंडक्टर विनिर्माण इकाई स्थापित करने में रुचि दिखाई है।
एक बयान में कहा गया, ‘‘वेदांता लिमिटेड अपनी समूह कंपनी अवानस्ट्रेट इंक (एएसआई) में करीब 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 4,300 करोड़ रुपये) का निवेश करने की योजना बना रही है। यह कंपनी एक अग्रणी वैश्विक डिस्प्ले ग्लास विनिर्माता है, जिसका प्रबंधन अब पूरी तरह से वेदांता लिमिटेड के पास है।’’
बयान में कहा गया कि वेदांता लिमिटेड एएसआई के भीतर नवोन्मेषण और विस्तार को बढ़ावा देने, शोध और विकास पर ध्यान केंद्रित करने और उन्नत डिस्प्ले ग्लास समाधान की बढ़ती वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए विनिर्माण क्षमताओं को मजबूत करने की योजना बना रही है।
अवानस्ट्रेट ग्लोबल के प्रबंध निदेशक आकाश हेब्बर ने कहा, ‘‘वेदांता समूह का यह रणनीतिक निवेश महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की ओर हमारे स्पष्ट और निर्णायक बदलाव को दर्शाता है।’’
भाषा पाण्डेय अजय
अजय