वेदांता लिमिटेड को सितंबर तिमाही में 4,352 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

वेदांता लिमिटेड को सितंबर तिमाही में 4,352 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

  •  
  • Publish Date - November 8, 2024 / 03:44 PM IST,
    Updated On - November 8, 2024 / 03:44 PM IST

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) खनन समूह वेदांता लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में 4,352 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया है।

कंपनी ने शुक्रवार को सितंबर, 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना शेयर बाजार को दी।

कंपनी को एक साल पहले की समान अवधि में 1,783 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था।

आलोच्य तिमाही में वेदांता की एकीकृत आय घटकर 38,934 करोड़ रुपये रह गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 39,585 करोड़ रुपये थी।

वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड की अनुषंगी वेदांता लिमिटेड का कारोबार भारत, दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, लाइबेरिया, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), दक्षिण कोरिया, ताइवान और जापान में फैला हुआ है। यह तेल एवं गैस, जस्ता, सीसा, चांदी, तांबा, लौह अयस्क, इस्पात, निकल, एल्यूमीनियम, बिजली क्षेत्र में कारोबार करती है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय