वेदांता की शाखा डब्ल्यूसीएल की लाइबेरिया में दो अरब डॉलर निवेश की योजना

वेदांता की शाखा डब्ल्यूसीएल की लाइबेरिया में दो अरब डॉलर निवेश की योजना

  •  
  • Publish Date - June 14, 2024 / 04:59 PM IST,
    Updated On - June 14, 2024 / 04:59 PM IST

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) वेदांता समूह की कंपनी वेदांता सेसा गोवा ने शुक्रवार को कहा कि उसकी शाखा वेस्टर्न क्लस्टर लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) पश्चिम अफ्रीकी देश लाइबेरिया के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए दो अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की योजना बना रही है।

डब्ल्यूसीएल, ब्लूम फाउंटेन लिमिटेड के पूर्ण-स्वामित्व वाली शाखा है, जो वेदांता लिमिटेड के पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ”लाइबेरिया के खनन क्षेत्र की प्रमुख फर्म वेस्टर्न क्लस्टर लिमिटेड, लाइबेरिया के विकास की दिशा में काम करने के लिए तैयार है। वह क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए दो अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश की योजना बना रही है।”

डब्ल्यूसीएल की मौजूदा पहलों में बुनियादी ढांचे का विकास, सामुदायिक जुड़ाव और स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना शामिल है।

वेदांता सेसा गोवा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन जाजू ने कहा, ”हमारा लक्ष्य लाइबेरिया की आर्थिक क्षमता को समर्थन देना और संचालन विस्तार के जरिए रोजगार के अवसर पैदा कर स्थानीय समुदायों को मजबूत बनाना है।”

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम