रांची : VAT tax reduced on aircraft fuel : झारखंड सरकार ने राज्य में हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए विमान ईंधन (एटीएफ) पर मूल्य वर्धित कर (वैट) बीस प्रतिशत घटाकर चार प्रतिशत कर दिया है।
यह भी पढ़े : चार हफ्ते बाद भी बरकरार है फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का जलवा, अब तक का कलेक्शन जाने यहां
VAT tax reduced on aircraft fuel : बुधवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार राज्य सरकार ने झारखण्ड मूल्य वर्धित कर अधिनियम, 2005 की अनुसूची-2 भाग-ई के क्रमांक एक को संशोधित कर विमान ईंधान पर कर की दर को 20 प्रतिशत से घटाकर चार प्रतिशत करने का निर्णय किया है।
VAT tax reduced on aircraft fuel : विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह अधिसूचना राजपत्र में इसके प्रकाशन की तिथि से प्रभावी होगी। इस फैसले से राज्य में हवाई किराए में कमी आने की उम्मीद है। साथ ही राज्य में हवाई संपर्क बढ़ाने के साथ पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।
Read more: लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें