वरुण बेवरेजेज 7,500 करोड़ रुपये जुटाएगी, बोर्ड ने क्यूआईपी को दी मंजूरी

वरुण बेवरेजेज 7,500 करोड़ रुपये जुटाएगी, बोर्ड ने क्यूआईपी को दी मंजूरी

  •  
  • Publish Date - October 9, 2024 / 02:34 PM IST,
    Updated On - October 9, 2024 / 02:34 PM IST

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) प्रमुख पेय कंपनी पेप्सिकी के लिए बॉटलिंग करने वाली वरुण बेवरेजेज ने अपनी वृद्धि योजनाओं के वित्तपोषण के लिए पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये बाजार से 7,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने बुधवार को हुई बैठक में क्यूआईपी के माध्यम से ‘इक्विटी शेयर जारी करके 7,500 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने’ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

कंपनी ने कहा कि यह राशि ‘एक या अधिक किस्तों’ में जुटाई जाएगी और इसके लिए ‘कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों की मंजूरी प्राप्त करनी होगी।’

इस वित्तपोषण से प्राप्त राशि का उपयोग ‘अनुषंगी कंपनियों, संयुक्त उद्यमों या सहयोगियों में निवेश करने’ या ‘उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने, नए क्षेत्रों में प्रवेश करने और रणनीतिक अधिग्रहण करने सहित मौजूदा कारोबार खंडों की वृद्धि को वित्तपोषित करने’ में किया जाएगा।

वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (वीबीएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे कर्ज के ‘पूर्व भुगतान या पुनर्भुगतान’ और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों में भी मदद मिलेगी।

भाषा अनुराग अजय

अजय