सभी सरकारी अधिकारियों के लिये इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग किया जाए अनिवार्य, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिया सुझाव | Use of electric vehicles should be made mandatory for all government officials: Gadkari

सभी सरकारी अधिकारियों के लिये इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग किया जाए अनिवार्य, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिया सुझाव

सभी सरकारी अधिकारियों के लिये इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग किया जाए अनिवार्य, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिया सुझाव

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 PM IST
,
Published Date: February 19, 2021 10:58 am IST

नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को मंत्रालयों और विभागों में सभी अधिकारियों के लिये इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को अनिवार्य किये जाने की वकालत की। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि सरकार को परिवारों को रसोई गैस के लिये सब्सिडी देने के बजाए बिजली से चलने वाले खाना पकाने के उपकरण खरीदने को लेकर सहायता देनी चाहिए।

read more:प्याज की महंगाई ने निकाला आंसू! 50 रुपए किलो तक पहुंचे दाम,कब तक मिलेगी राहत?.. जानिए

‘गो इलेक्ट्रिक’ अभियान शुरू किये जाने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा, ‘‘आखिर हम बिजली से खाना पकाने वाले उपकरणों के लिये सब्सिडी क्यों नहीं देते? हम रसोई गैस पर सब्सिडी पहले से दे रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि बिजली से खाना पकाने की प्रणाली साफ-सुथरी है और इससे गैस के लिये आयात पर निर्भरता भी कम होगी।

read more: युवती से दरिंदगी मामले में SIT का गठन, सड़क पर फेंकने के बाद नोंचा …

गडकरी ने सुझाव दिया कि सभी सरकारी अधिकारियों के लिये इलेक्ट्रिक वाहन अनिवार्य किये जाने चाहिए। उन्होंने बिजली मंत्री आरके सिंह से अपने विभाग में अधिकारियों के लिये इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को अनिवार्य करने का आग्रह किया। परिवहन मंत्री ने कहा कि वह अपने विभागों के लिये यह कदम उठाएंगे। गडकरी ने कहा कि दिल्ली में 10,000 इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग से अकेले 30 करोड़ हर महीने की बचत हो सकती है। इस मौके पर सिंह ने घोषणा की कि दिल्ली-आगरा और दिल्ली-जयुपर के बीच ‘फ्यूल सेल’ बस सेवा शुरू की जाएगी।

 

 
Flowers