अमेरिका ने वैश्विक कॉरपोरेट मुनाफे पर 15 प्रतिशत न्यूनतम कर का प्रस्ताव रखा

अमेरिका ने वैश्विक कॉरपोरेट मुनाफे पर 15 प्रतिशत न्यूनतम कर का प्रस्ताव रखा

  •  
  • Publish Date - May 21, 2021 / 05:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

वाशिंगटन, 21 मई (एपी) अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि वह अमेरिका स्थित कंपनियों के विदेशी मुनाफे पर कम से कम 15 प्रतिशत की दर से वैश्विक कॉरपोरेट कर का समर्थन करता है, जबकि इससे पहले उसने न्यूनतम 21 प्रतिशत कर लगाए जाने की बात कही थी।

इससे पहले आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) और समूह-20 देशों ने न्यूनतम कॉरपोरेट कर की दर पर एक समझौता करने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद यह पेशकश की गई।

विभिन्न देशों द्वारा कॉरपोरेट कर की दरों में कटौती और बहुराष्ट्रीय कंपनियों को आकर्षित करने की प्रतिस्पर्धा रोकने के लिए इस समझौते की जरूरत महसूस की गई।

ओईसीडी का अनुमान है कि सरकारों को उन कंपनियों के द्वारा सालाना 240 अरब अमरीकी डालर तक का नुकसान होता है, जो अपनी कर देनदारी को कम करने के लिए देशों के बीच आय को स्थानांतरित करती हैं।

अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘कॉरपोरेट कर की दरों में कटौती की प्रतिस्पर्धा संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य देशों की राजस्व जुटाने की क्षमता को कम कर रही है।’’

साथ ही मंत्रालय ने कहा कि उसके प्रस्ताव को दूसरे देशों ने सकारात्मक रूप से लिया है।

एपी पाण्डेय

पाण्डेय