अमेरिका में अगस्त के दौरान रोजगार में मामूली बढ़त, बेरोजगारी दर भी घटी

अमेरिका में अगस्त के दौरान रोजगार में मामूली बढ़त, बेरोजगारी दर भी घटी

  •  
  • Publish Date - September 6, 2024 / 07:55 PM IST,
    Updated On - September 6, 2024 / 07:55 PM IST

वाशिंगटन, छह सितंबर (एपी) अमेरिका में अगस्त माह में नियोक्ताओं ने जुलाई की तुलना में कहीं अधिक लोगों को रोजगार दिया। इस अवधि में बेरोजगारी दर भी पांच माह में पहली बार गिरावट पर रही।

अमेरिकी श्रम विभाग ने शुक्रवार को अगस्त के रोजगार आंकड़े जारी करते हुए कहा कि बीते महीने 1.42 लाख रोजगार पैदा हुए जबकि जुलाई में यह संख्या 89,000 थी। हालांकि, रोजगार बाजार अब भी सुस्त बना हुआ है।

अगस्त में बेरोजगारी दर घटकर 4.2 प्रतिशत पर आ गई जबकि जुलाई महीने में यह 4.3 प्रतिशत थी। जुलाई में बेरोजगारी दर तीन साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी।

अमेरिकी अर्थव्यवस्था के इन रोजगार आंकड़ों से पता चलता है कि ऊंची ब्याज दरों के दबाव में रोजगार बाजार सुस्त होने के बावजूद इसमें बढ़त बनी हुई है। कुछ नियोक्ता जुलाई में अपना खर्च बढ़ाने वाले उपभोक्ताओं से आ रही मांग को समर्थन दे रहे हैं।

खुदरा मुद्रास्फीति के अब फेडरल रिजर्व के दो प्रतिशत के दायरे में आ जाने से नीतिगत ब्याज दर में कटौती की उम्मीदें बढ़ गई हैं। नीतिगत दर इस समय 23 साल के उच्चतम स्तर पर बनी हुई है।

हालांकि, रोजगार परिदृश्य से संबंधित ताजा आंकड़े इस बात पर असर डाल सकते हैं कि फेडरल रिजर्व की 17-18 सितंबर को होने वाली बैठक में ब्याज दर में कितनी कटौती की जाती है।

इस बीच, श्रम विभाग ने अपनी मासिक रिपोर्ट में पिछले दो महीनों के लिए नौकरी वृद्धि के अनुमान को भी संशोधित किया है। जुलाई की वृद्धि को 1.14 लाख के शुरुआती अनुमान से घटाकर 89,000 कर दिया गया जबकि जून के लिए इसे 1.79 लाख से घटाकर 1.18 कर दिया गया।

इस तरह अमेरिका में पिछले तीन महीनों में औसतन केवल 116,000 लोगों की ही भर्तियां हुई हैं जो पिछले साल की समान अवधि में 211,000 थीं।

एपी प्रेम प्रेम अजय

अजय