अमेरिकी निवेशक की आरईएल में हिस्सेदारी के लिए बर्मन परिवार से अधिक कीमत देने की पेशकश

अमेरिकी निवेशक की आरईएल में हिस्सेदारी के लिए बर्मन परिवार से अधिक कीमत देने की पेशकश

  •  
  • Publish Date - January 26, 2025 / 05:01 PM IST,
    Updated On - January 26, 2025 / 05:01 PM IST

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (आरईएल) ने खुली पेशकश से एक दिन पहले रविवार को कहा कि अमेरिका स्थित निवेशक डैनी गायकवाड़ डेवलपमेंट्स एंड इन्वेस्टमेंट्स ने बर्मन परिवार द्वारा प्रवर्तित इकाइयों की पेशकश से अधिक कीमत पर वित्तीय सेवा फर्म में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव दिया है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन को लिखे पत्र में डैनी गायकवाड़ डेवलपमेंट्स एंड इन्वेस्टमेंट्स ने अनुरोध किया है कि वह उसे प्रतिस्पर्धी खुली पेशकश प्रस्तुत करने की अनुमति प्रदान करें।

इस पत्र को आरईएल द्वारा पोस्ट किया गया है।

खुद को विश्वस्तरीय मान्यता प्राप्त निवेशक होने का दावा करने वाले दिग्विजय लक्ष्मणसिंह गायकवाड़ ने आरईएल के लिए 235 रुपये प्रति शेयर की खुली पेशकश की कीमत के मुकाबले 17 प्रतिशत अधिक 275 रुपये प्रति शेयर की कीमत देने की पेशकश की है।

बर्मन परिवार की रेलिगेयर एंटरप्राइजेज की खुले बाजार से अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की खुली पेशकश नियामकीय मंजूरी के बाद 27 जनवरी को शुरू होगी।

यह खुली पेशकश 10 रुपये प्रति अंकित मूल्य के 9,00,42,541 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण के लिए है।

खुली पेशकश के बाद, आरईएल में बर्मन की हिस्सेदारी बढ़कर 53.94 प्रतिशत हो जाएगी, जबकि दिग्विजय लक्ष्मणसिंह गायकवाड़ ने कंपनी में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने का प्रस्ताव रखा है।

भाषा अनुराग अजय

अजय