अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा ने इंडिगो पर जुर्माना लगाया

अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा ने इंडिगो पर जुर्माना लगाया

  •  
  • Publish Date - July 25, 2024 / 08:45 PM IST,
    Updated On - July 25, 2024 / 08:45 PM IST

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा ने आव्रजन उपयोगकर्ता शुल्क के भुगतान में देरी के लिए एयरलाइन कंपनी इंडिगो पर जुर्माना लगाया है। हालांकि, एयरलाइन जुर्माना माफी की संभावना तलाश रही है।

इंडिगो ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसपर 5,832.60 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।

एयरलाइन ने कहा, “प्राधिकरण ने नियत तिथि के बाद आव्रजन उपयोगकर्ता शुल्क (गैर-अंतरीय कर) के भुगतान पर जुर्माना लगाया है। कंपनी जुर्माने में छूट की संभावना तलाश रही है।”

कंपनी को प्राधिकरण से जुर्माने के बारे में सूचना 24 जुलाई को मिली।

कंपनी ने कहा कि इससे उसकी वित्तीय स्थिति, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई भौतिक प्रभाव नहीं पड़ा है।

भाषा अनुराग अजय

अजय