TCS Penalty: नई दिल्ली। दिग्गज IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को अमेरिकी कोर्ट की तरफ से जोरदार झटका लगा है। अमेरिका की एक अदालत ने आईटी कंपनी टाटा ग्रुप पर करोड़ों डॉलर का जुर्माना लगाया है। इसकी जानकारी खुद कंपनी के पास है। दरअसल, एक अमेरिकी अदालत ने अमेरिकी आईटी सेवा कंपनी डीएक्ससी (जिसे पहले सीएससी के नाम से जाना जाता था) के व्यापार रहस्यों का दुरुपयोग करने के लिए टीसीएस पर 194 मिलियन डॉलर या 1,620 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
अदालत ने टीसीएस को आदेश दिया कि वह सीएससी को 56 मिलियन डॉलर का हर्जाना और 112 मिलियन डॉलर नैतिक क्षति के रूप में भुगतान करें। इतना लगाया गया जुर्माना एक्सचेंज के साथ टीसीएस फाइलिंग के अनुसार, कंपनी पर लगाया गया जुर्माना 194.2 मिलियन डॉलर से अधिक है, जिसमें 561.5 मिलियन डॉलर की क्षतिपूर्ति क्षति, 112.3 मिलियन डॉलर की क्षतिपूर्ति क्षति और 25.8 मिलियन डॉलर के पूर्व भुगतान पर ब्याज शामिल है। भारतीय मुद्रा में कुल जुर्माना लगभग 1,622 करोड़ रुपए है।
2018 में टीसीएस को अमेरिकी बीमा कंपनी ट्रांसअमेरिका से 2.5 अरब डॉलर की डील मिली थी। इस समझौते के तहत ट्रांसअमेरिका के 10 मिलियन ग्राहकों के लिए सभी सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराई जानी थीं। वह डील पिछले साल जून में ख़त्म हो गई थी। तब सूक्ष्म आर्थिक स्थितियों का हवाला देते हुए यह सौदा रद्द कर दिया गया था। टीसीएस इस आदेश को चुनौती देगी।
TCS Penalty: हालांकि, भारतीय आईटी कंपनी का कहना है कि उसके पास अदालत के फैसले को चुनौती देने के लिए ठोस कारण हैं। टीसीएस ने कहा कि वह जिला अदालत के फैसले के खिलाफ उचित अदालत में अपील करेगी और समीक्षा के लिए याचिका दायर करेगी। टीसीएस ने कहा कि उसे 14 जून, 2024 को अदालत का आदेश प्राप्त हुआ।