अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दर आधा प्रतिशत घटाई

अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दर आधा प्रतिशत घटाई

  •  
  • Publish Date - September 19, 2024 / 03:43 PM IST,
    Updated On - September 19, 2024 / 03:43 PM IST

वाशिंगटन, 19 सितंबर (एपी) अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने बाजार की उम्मीदों के अनुरूप बुधवार को अपनी नीतिगत दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती की।

इस कटौती के साथ मानक नीतिगत दर 4.75 से 5.0 प्रतिशत के दायरे में आ गयी है। इससे पहले, यह 5.25 से 5.50 प्रतिशत के दायरे में थी, जो दो दशक का उच्चतम स्तर है।

फेडरल रिजर्व के कदम से उपभोक्ताओं और कंपनियों के लिए कर्ज लेना सस्ता होगा। कुल मिलाकर इससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।

उच्च ब्याज दर से महंगाई को काबू में लाने में सफलता तो मिली लेकिन उपभोक्ताओं और कंपनियों के लिए कर्ज लेना काफी महंगा हो गया था।

यह पिछले चार साल से अधिक समय में पहला मौका है जब अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दर में कटौती की है। इससे पता चलता है कि फेडरल रिजर्व का रोजगार बाजार में सुस्ती को दूर करने पर ध्यान है। राष्ट्रपति चुनाव से कुछ सप्ताह पहले फेडरल रिजर्व के इस कदम से आर्थिक परिदृश्य में बदलाव की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका में महंगाई दर अगस्त में 2.5 प्रतिशत के तीन साल के निचले स्तर पर आ गई, जो फेडरल रिजर्व के दो प्रतिशत लक्ष्य के आसपास है। इससे पहले, यह 2022 के मध्य में 9.1 प्रतिशत के उच्चस्तर पर पहुंच गयी थी।

नीतिगत दर के बारे में निर्णय करने वाली फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) ने इस साल नीतिगत दर में 0.50 प्रतिशत की और कटौती का संकेत दिया है। इसके अलावा, 2025 में चार और 2026 में दो बार नीतिगत दर में कमी की जा सकती है।

फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम महंगाई को काफी हद तक काबू में लाने में कामयाब रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम जानते हैं कि अब समय आ गया है कि हम अपनी नीतिगत दर को कुछ इस तरह से पुनर्गठित करें जो मुद्रास्फीति के हिसाब से अधिक उपयुक्त हो। हम यह नहीं कह रहे हैं कि मिशन पूरा हो गया… लेकिन हमने जो प्रगति की है, उससे हम उत्साहित हैं।’’

पावेल ने कहा, ‘‘अमेरिकी अर्थव्यवस्था अच्छी स्थिति में है और हमारा आज का निर्णय इसे मौजूदा स्तर पर बनाये रखने के लिए है।’’

एपी रमण अजय

अजय