नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) अमेरिकी अभियोजकों के अदाणी समूह के संस्थापक गौतम अदाणी पर आरोप लगाए जाने से इस समूह के संचालन के तौर-तरीकों पर नए सिरे से सवाल उठ सकते हैं और इसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है। एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने शुक्रवार को यह बात कही।
अमेरिकी अभियोजकों ने अदाणी और उनके भतीजे सागर सहित सात अन्य लोगों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सौर ऊर्जा आपूर्ति अनुबंध हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को लगभग 26.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की रिश्वत देने पर सहमति दी थी।
अदाणी समूह ने सभी आरोपों को निराधार बताया और कहा कि वह सभी संभावित कानूनी उपाय अपनाएगा।
एसएंडपी रेटिंग्स ने एक नोट में कहा, ”आरोपों से समूह के संचालन के तौर-तरीकों पर नए सिरे से सवाल उठ सकते हैं और इसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है। हम मौजूदा ऋणदाताओं से कमजोर वित्त पोषण या चिंताओं के किसी भी संकेत पर नजर रखेंगे।”
अमेरिका में मुकदमे की खबर आने के बाद, अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में बृहस्पतिवार को भारी गिरावट आई थी। समूह ने मामले के बाद 60 करोड़ डॉलर की बॉन्ड बिक्री को रद्द कर दिया है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
रमण