अर्बन कंपनी का जून तिमाही में एकीकृत घाटा कम होकर 93 करोड़ रुपये पर

अर्बन कंपनी का जून तिमाही में एकीकृत घाटा कम होकर 93 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - July 24, 2024 / 03:32 PM IST,
    Updated On - July 24, 2024 / 03:32 PM IST

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) घर के दरवाज पर विभिन्न प्रकार की सेवाएं मुहैया कराने वाली अर्बन कंपनी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 93 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ है। हालांकि, कंपनी पहली बार अपना परिचालन लाभ दर्ज करने में सफल रही है।

अर्बन कंपनी ने बयान में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसका एकीकृत घाटा 93 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका परिचालन घाटा 312 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2023-24 में अर्बन कंपनी का शुद्ध राजस्व करीब 30 प्रतिशत बढ़कर 827 करोड़ रुपये हो गया था। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 637 करोड़ रुपये था।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय