भारत में खुदरा स्टोर पर यूपीआई क्यूआर लेनदेन इस साल 33 प्रतिशत बढ़ा: रिपोर्ट

भारत में खुदरा स्टोर पर यूपीआई क्यूआर लेनदेन इस साल 33 प्रतिशत बढ़ा: रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - December 24, 2024 / 05:04 PM IST,
    Updated On - December 24, 2024 / 05:04 PM IST

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) इस साल अर्द्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में खुदरा स्टोर पर यूपीआई क्यूआर लेनदेन में 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

शाखा रहित बैंकिंग और डिजिटल नेटवर्क पेनियरबाय की रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा गया कि इससे डिजिटल भुगतान के बढ़ते चलन का पता चलता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल बीमा पॉलिसी खरीद और प्रीमियम संग्रह में लेनदेन की मात्रा 127 प्रतिशत बढ़ी और नये ग्राहकों द्वारा इसे अपनाने में 96 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

इसमें कहा गया, ‘‘इससे भारत में बीमा पैठ की चुनौतियों पर काबू पाने में डिजिटल खुदरा स्टोर की भूमिका का पता चलता है।’’

यह रिपोर्ट ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में भारत भर में फैले वित्तीय और डिजिटल सेवाएं प्रदान करने वाले 10 लाख से अधिक छोटे खुदरा विक्रेताओं (किराना स्टोर, मोबाइल रिचार्ज स्टोर आदि) से मिले वास्तविक लेनदेन के आंकड़ों के विश्लेषण पर आधारित है।

जनवरी से नवंबर, 2024 तक के व्यावसायिक आंकड़ों की तुलना 2023 की इसी अवधि से करके निष्कर्ष निकाले गए हैं।

रिपोर्ट में कहा गया कि ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में व्यावसायिक ऋण, स्वर्ण ऋण, व्यक्तिगत ऋण और आसान शर्तों पर दिया जाने वाला कर्ज (रिवॉल्विंग क्रेडिट) सहित ऋण उत्पादों में 297 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि हुई है।

पेनियरबाय के संस्थापक, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आनंद कुमार बजाज ने कहा कि स्थानीय खुदरा विक्रेताओं को बीमा, ई-कॉमर्स और कर्ज जैसी विविध सेवाएं देने के लिए कंपनी उन्हें जरूरी उपकरण देकर सशक्त बना रही है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय