How to block UPI ID if phone is stolen
UPI Payment: NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने यूपीआई पर चार नए पेमेंट ऑप्शन दिए हैं, जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने हाल ही में हुए ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में लॉन्च की घोषणा की थी। इन पेमेंट ऑप्शन्स के जरिए UPI पर पेमेंट करना और भी आसान हो जाएगा और विदाउट इंटरनेट भी पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी। आईए जानते हैं क्या है वो पेमेंट ऑप्शन्स..
UPI Lite X: इस नवचारित पेमेंट ऑप्शन के द्वारा यूजर्स पैसों का लेन देन बिना इंटरनेट के नीयर- फिल्ड कम्युनिकेशन टेकनोलॉजी की सहायता से कर सकेंगे। इसमे ट्रांजेक्शन की सीमा 5000 रुपय की रहेगी।
UPI Tap To Pay: उपयोगकर्ता व्यापारी स्थानों पर एनएफसी-सक्षम क्यूआर कोड पर अपने डिवाइस को टैप करके भुगतान करने में सक्षम होंगे। यह संपर्क रहित भुगतान प्रणाली सुरक्षा और उपयोग में आसानी बढ़ाएगी।
Hello UPI: हेलो यूपीआई सुविधा उपयोगकर्ताओं को हिंदी और अंग्रेजी में UPI ऐप्स और टेलेकॉम कॉल के माध्यम से भुगतान करने की अनुमति देगी, और जल्द ही अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी सेवाएं शुरू करेगी।
BillPay Connects: ‘भारत बिलपे कनेक्ट’ एलेक्सा जैसे लोकप्रिय वॉयस असिस्टेंट के साथ स्वाभाविक बातचीत के माध्यम से सहज बिल भुगतान की सुविधा प्रदान करता है। उपयोगकर्ता वॉयस कमांड का उपयोग करके अपने बिलों का निर्बाध रूप से निपटान कर सकते हैं, जिससे भुगतान प्रक्रिया और सरल हो जाएगी
Network nahi milega, toh bhi #UPIChalega with UPI Tap and Pay. Launched today at GFF’23. #NPCIGFF2023 #GFF2023 @IAMAIForum @pciupdates @fccupdates @gff_2023 @upichalega pic.twitter.com/O4BYDrYibH
— NPCI (@NPCI_NPCI) September 6, 2023
यह भी पढ़े- Akshara Singh Song: जिसका चाटता है उसी को काटता है गाने ने फैंसो के दिलों पर किया राज, वायरल हो रहा वीडियो
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें