यूपीआई को 15 दिनों में तीसरी बार व्यवधान का सामना करना पड़ा, लेनदेन प्रभावित

यूपीआई को 15 दिनों में तीसरी बार व्यवधान का सामना करना पड़ा, लेनदेन प्रभावित

यूपीआई को 15 दिनों में तीसरी बार व्यवधान का सामना करना पड़ा, लेनदेन प्रभावित
Modified Date: April 12, 2025 / 02:58 pm IST
Published Date: April 12, 2025 2:58 pm IST

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) देश भर के यूपीआई उपयोगकर्ताओं को शनिवार को लेनदेन विफलताओं का सामना करना पड़ा। तकनीकी खराबी के कारण भुगतान प्रणाली यूपीआई के बंद होने के कारण ऐसा हुआ।

यह एक पखवाड़े से भी कम समय में तीसरी बार है, जब यूपीआई के तहत लेनदेन प्रभावित हुआ और सेवाओं में व्यवधान का सामना करना पड़ा।

हाल के दिनों में, 26 मार्च और दो अप्रैल को यूपीआई व्यवधान की सूचना मिली थी।

 ⁠

व्यवधान की निगरानी करने वाले मंच ‘डाउनडिटेक्टर’ के अनुसार यूपीआई विफलताओं के बारे में शिकायतें सुबह 11:30 बजे के बाद शुरू हुईं।

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) एक त्वरित भुगतान प्रणाली है, जिसे आरबीआई द्वारा विनियमित इकाई एनपीसीआई ने विकसित किया है।

एनपीसीआई ने एक्स पर पोस्ट किया, ”बीच-बीच में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण आंशिक रूप से यूपीआई लेनदेन में कमी आ रही है। हम इस समस्या को हल करने के लिए काम कर रहे हैं और आपको सूचना देते रहेंगे। आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में