उप्र सरकार ने किया स्मार्ट एनर्जी काउंसिल और हिंदुजा समूह के साथ करार

उप्र सरकार ने किया स्मार्ट एनर्जी काउंसिल और हिंदुजा समूह के साथ करार

उप्र सरकार ने किया स्मार्ट एनर्जी काउंसिल और हिंदुजा समूह के साथ करार
Modified Date: April 22, 2025 / 08:09 pm IST
Published Date: April 22, 2025 8:09 pm IST

लखनऊ, 22 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए ऑस्ट्रेलिया की स्मार्ट एनर्जी काउंसिल और हिंदुजा समूह के साथ एक करारनामे (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं।

राज्य सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक, इस एमओयू का मकसद उत्तर प्रदेश को नवीकरणीय ऊर्जा निवेश और कुशल श्रमशक्ति के विकास के केंद्र में तब्दील करना है।

बयान के अनुसार, एमओयू पर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने हस्ताक्षर किये। उन्होंने 22 हजार मेगावाट सौर क्षमता हासिल करने के राज्य के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पूरा करने के लिए कुशल श्रमशक्ति विकसित करने के महत्व पर जोर दिया। साथ ही इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए एक बड़े और कुशल कार्यबल की जरूरत पर रोशनी डाली।

 ⁠

स्मार्ट एनर्जी काउंसिल ऑस्ट्रेलिया का एक प्रमुख संगठन है। स्मार्ट ऊर्जा प्रौद्योगिकी और सेवाओं को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित इस संगठन का उद्देश्य अत्याधुनिक समाधान पेश करके और ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच निवेश के अवसरों को सुविधाजनक बनाकर भारत के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करना है।

हिंदुजा समूह अपनी सहायक कंपनी हिंदुजा रिन्यूबल्स के जरिये स्थिरता और आत्मनिर्भरता में भारत के नेतृत्व का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

बयान के मुताबिक, हिंदुजा समूह के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. सुनील के. चड्डा और स्मार्ट एनर्जी काउंसिल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जॉन ग्रिम्स ने भी भारत के स्वच्छ ऊर्जा में रूपांतरण में मदद करने और दीर्घकालिक साझेदारी बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

यह एमओयू कौशल और प्रशिक्षण, उन्नत सौर प्रौद्योगिकियों के व्यावसायीकरण और सौर आपूर्ति श्रृंखलाओं के विस्तार पर केंद्रित है। इसके जरिये ऊर्जा क्षेत्र में सतत विकास और नवाचार को बढ़ावा देते हुए हरित हाइड्रोजन और ऊर्जा भंडारण प्रौद्योगिकियों के लिए बाजार के अवसरों का भी पता लगाया जाएगा।

भाषा सलीम राजकुमार अजय

अजय


लेखक के बारे में